तिल्दा नेवरा के समीपवर्ती ग्राम पंचायत-अल्दा में जय महामाया गणेशोत्सव समिति द्वारा भगवान श्री गणेश जी की स्थापना किया गया है

तिल्दा नेवरा के समीपवर्ती ग्राम पंचायत-अल्दा में जय महामाया गणेशोत्सव समिति द्वारा भगवान श्री गणेश जी की स्थापना किया गया है जिसके उपलक्ष्य में देवर तिल्दा कन्नौजे जी का पंडवानी का कार्यक्रम रखा गया था।
जिसमे मुख्यातिथि के रूप में तिल्दा नेवरा थाना के प्रभारी शरद चन्द्रा, विशेष अतिथि के रूप में दिलीप वर्मा संवाददाता हरिभूमि,मिनेश नायक विधयाक प्रतिनिधि तिल्दा ग्रामीण, किशोर साहू निज सहायक विधायक ब:बा:,अध्यक्षता सरपंच केशर वर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ:खूबीराम वर्मा सरपंच प्रतिनिधि,मंच संचालक के रूप में युवा समाजसेवी संदीप वर्मा, कार्यक्रम संयोजक के रूप कुलदीपक वर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर पंडवानी को विधिवत शुरुवात किया गया, उदबोधन की कड़ी में थाना प्रभारी शरद चन्द्रा ने कहा कि गजानंन स्वामी मूर्ति के रूप में स्थापित होकर हमे आशीर्वाद प्रदान कर रहे है, वइसे ही प्रत्यक्ष रूप से हमारे दिखने वाले भगवान हमे जन्म देने वाली माँ पिताजी है यदि हम माँ पिताजी का सम्मान करें उन्हें प्रसन्न करके रखे उनकी सेवा करे तो निश्चित ही तैतीस कोटी देवी देवता स्वतः ही प्रसन्न होते है, उन्होंने भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं माताओ बहनों को कहा की छोटे मोटे झगड़े गांव में ही निराकरण होना चाहिए थाना आने की आवश्यकता नही है परन्तु बहन बेटियों से सम्बंधित कोई भी अपराध हो उसको थाना लाने की अपील कर कहा कि अपराधी को कठोर से कठोर सजा देकर उनको जेल भेजेंगे मातृशक्ति का सम्मान सर्वोपरि है, उन्होंने कहा कि शरद चन्द्रा थाना प्रभारी बाद में है, पहले सभी असहाय पीड़ित महिलाओं माताओ का भाई अथवा बेटा हूँ, पुलिस जनता के सेवा के लिए है आप सभी का मित्र है हमारे प्रति डर को निकाल दे। दिलीप वर्मा ने लोगो को पंडवानी जइसे धार्मिक आयोजन पर बधाई देकर लम्बोदर महाराज विराजमान है वह बुद्धि के देवता है तो उनके कुशाग्र बुद्धि से हमे प्रेरणा लेकर बुद्धिमान बनकर लक्ष्य को साधने की अपील की मिनेश नायक ने बलौदाबाजार विधायक के प्रतिनिधि के रूप महामाया मंदिर को नवीनीकरण करने की घोषणा की, युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने गांव के युवा कार्यकर्ताओं को इस नेक आयोजन के लिए बधाई देकर संगठित भाव से मिलजुलकर कार्य करने की अपील किये।
जय महामाया गणेशोत्सव समिति के कार्यकर्ता अजय ध्रुव,दीपक वर्मा,गजेश्वर वर्मा,राजू,जागेश्वर ध्रुव,टाकेश्वर,गोपी वर्मा,कैलाश,दिलीप ध्रुव,भानुप्रसाद,भारत, चंद्रकुमार, नंदकुमार, सागर आदि लोग उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *