बिलासपुर। उसलापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से लोको पायलट अनंत कुमार की मौत हो गई। शव ट्रेनिंग सेंटर के सामने डाउन लाइन पर मिला। उनके साथी लोको पायलटों ने शव की पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जीआरपी ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे रेलवे कर्मचारियों ने स्टेशन के ट्रेनिंग सेंटर के सामने डाउन लाइन पर एक युवक का शव देखा। युवक ने हाफ पैंट और टी-शर्ट पहन रखी थी।
सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को खबर दी। पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को जिला अस्पताल भेजा गया। शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। इसी बीच कुछ लोको पायलट अपने साथी अनंत कुमार से लगातार फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं लगा। जब वे खुद स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि पटरी पर एक शव मिला है। आरपीएफ द्वारा दिखाए गए फोटो से उन्होंने शव को अनंत कुमार (38) के रूप में पहचाना।
जहां शव मिला वह जगह ट्रेनिंग सेंटर से प्लेटफॉर्म की ओर जाने वाले रास्ते पर है। पुलिस को संदेह है कि अनंत किसी को लेने स्टेशन आया होगा और पटरी पार करते वक्त बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। उसके सिर में गंभीर चोट थी, जबकि पैर की एक उंगली कटी हुई थी और शरीर पर हल्की चोटें थीं। अनंत कुमार मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। वह उसलापुर में किराए के मकान में अकेला रहता था और उसकी पोस्टिंग भी उसी स्टेशन पर थी। हादसे के वक्त वह स्टेशन क्यों आया था, इसका कारण अब तक पता नहीं चल सका है। उसका मोबाइल फोन घर पर मिला है।