पूरे देश में 10 जनवरी को मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस- डॉ शालू पाहवा
सक्ती-10 जनवरी को सक्ती शहर की समाज सेवी संस्था लीनेस क्लब ने जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में पौधारोपण कर विश्व हिंदी दिवस मनाया। इस मौके पर प्राचार्य कक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ शालू पाहवा ने विश्व हिंदी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा की पूरे विश्व में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है इसकी शुरुआत 2006 में तत्कालीन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा किया गया था। विश्व हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य विश्व में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता पैदा करना तथा इसे अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है
इस कार्यक्रम में लीनेस क्लब की अध्यक्ष विजया जायसवाल, लता नायक , राम कुंवर साहू, लक्ष्मी रेड्डी, शहनाज बानो, अमृता सिंह, अलका कंवर उपस्थित थे