कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के तीसरे दिन भी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर नजर आईं हैं. पिछले साल की तरह, इस साल भी वह एक अलग अवातर में दिखाई दीं हैं, जिससे हर तरफ उनकी काफी चर्चा होने लगी है.
बता दें कि फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन उर्वशी रौतेला ने नीले रंग का डिजाइनर गाउन पहन रखा था. इस डिजाइनर गाउन में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. लेकिन लोगों की नजर उनके ड्रेस से ज्यादा उनके गले पर टिकी थी. उनके नेकलेस ने इस बार भी सभी का ध्यान खींच लिया था. नेकलेस को देखने के बाद लोगों को पिछले साल की याद भी आ गई थी.
उर्वशी रौतेला के गले ने खींचा ध्यान
दरअसल, उर्वशी रौतेला ने पिछले साल कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर क्रोकोडाइल नेकलेस पहनकर शिरकत की थी और सबको घिना दिया था. इस बार भी उनके गले में कस्टमाइज्ड नेकलेस है, जो किसी जीव की तरह लग रहा है.
उर्वशी रौतेला का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का नेकलेस एक तरफ से सांप और दूसरी तरफ से किसी की पूंछ जैसा आकार है. जहां कुछ इनकी सुंदरता पर फिदा दिखाई दे रहे हैं. वहीं कुछ इनके गले के इस अतरंगी पीस पर सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये है क्या