सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति बचेली में प्रतिवर्ष कि भांति इस वर्ष भी वार्षिक भंडारे का आयोजन

बचेली – उत्तर प्रदेश बिहार सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति बचेली में प्रतिवर्ष कि भांति इस वर्ष भी वार्षिक भंडारे का आयोजन समिति के द्वारा किया गया जिसमे दिनांक-26/12/2023 दिन – मंगलवार संध्या 04 बजे से रामायण पाठ, श्री श्री 108 हनुमान चालीसा का सस्वर 108 बार सामूहिक पाठ तथा रात्रि 10 बजे से 02 बजे तक हरे रामा हरे कृष्णा का सस्वर सामूहिक कीर्तन किया गया तथा दिनांक- 27/12/2023 दिन -बुधवार को समाज कि महिलाओ के द्वारा भजन, कीर्तन किया गया एवं हवन-पूजन एवं आरती के बाद सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात् दोपहर 01 बजे से सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया जो कि शाम 04.30 बजे तक चलता रहा। इस कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्यो के अलावा बचेली नगर के समस्त भक्तगणो ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में बचेली नगर के दान- दाताओं का योगदान प्राप्त हुआ साथ ही इस कार्यक्रम में उन्होंने बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लिया ।

इस कार्यक्रम को मूर्तरूप देने में मुख्य रूप से समाज के ए के बंसल (अध्यक्ष), कमलेश दुबे (उपाध्यक्ष), सुखबीर सिंह चौहान (सचिव), संजय सिंह( संयुक्त सचिव), महेन्द्र केसरी (कोषाध्यक्ष) तथा अन्य सभी सदस्यों का सहयोग रहा ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *