रायपुर में आकाशीय बिजली गिरी, युवक की मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला है. छत में मोबाइल पर गेम खेल रहे युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई. मृतक की पहचान सन्नी कुमार बरसेनी के रूप में हुई है, जो मजदूरी का काम करता था. मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, राजधानी में दोपहर को अचानक मौसम ने करवट ली.

इसी दौरान जमकर बारिश हुई और कुछ जगह पर बिजली गिरी. सन्नी छत पर मोबाइल पर गेम खेल रहा था. इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से मोबाइल में तेज धमाका हुआ और युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक सन्नी कुमार बरसेनी यूपी के गोरखपुर का निवासी बताया जा रहा है. वह भावना नगर में निर्माणधीन मकान में मजदूरी का काम करता था.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *