रायपुर। मां दुर्गा को समर्पित नवरात्रों का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। नवमी पूजन के बाद दशहरा पूजन किया जाएगा। ज्योतिषचार्य राहुल अग्रवाल ने बताया कि अष्टमी तिथि का प्रारंभ दस अक्तूबर को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर होगा। इस दिन सूर्य उदय से लेकर 12.31 बजे तक सप्तमी तिथि होगी और शास्त्रत्तें के अुनसार सूर्य उदय की तिथि में जो पर्व लगता है, वही मान्य होता है। सीएम का ट्वीट – ।। जय माँ कुदरगढ़ी ।।
पवित्र शारदीय नवरात्र के अष्टम दिवस पर आइए दर्शन करें, कुदरगढ़ धाम स्थित माँ कुदरगढ़ी के… माँ कुदरगढ़ी की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।
।। जय माँ कुदरगढ़ी ।।
पवित्र शारदीय नवरात्र के अष्टम दिवस पर आइए दर्शन करें, कुदरगढ़ धाम स्थित माँ कुदरगढ़ी के…
माँ कुदरगढ़ी की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।#Navratri2024 pic.twitter.com/dTfNaNyRpS
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 10, 2024