जशपुरनगर, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर तथा सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के अंतर्गत जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जशपुर में 08 अगस्त 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कु. श्वेता बघेल द्वारा लीगल सर्विसेस क्लीनिक का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम में भूतपूर्व सूबेदार हेमंत कुमार सार्वा, कल्याण संयोजक, भूतपूर्व सूबेदार सूरज यादव, अधीक्षक, भूतपूर्व नायक उत्तम कुमार साहू, सहायक ग्रेड-दो, महादेव यादव, सहायक ग्रेड-तीन, आकाश मंडल, सहायक ग्रेड-तीन, डॉ प्रदीप कुमार यादव, दंत चिकित्सा अधिकारी, भूतपूर्व सैनिक पोलीक्लीनिक जशपुर, भूतपूर्व नायब सूबेदा के. आर. यादव, नर्सिंग असिस्टेंट भूतपूर्व सैनिक पोलीक्लीनिक जशपुर, प्रशांत कुमार, फार्मासिस्ट,
भूतपूर्व सैनिक पोलीक्लीनिक जशपुर, भूतपूर्व नायक एमनुयल तिर्की, नवीन चन्द्र मिंज, भूतपर्व हवलदार वीरेन्द्र कुजुर, भूतपूर्व सूबेदार ब्रीज किशोर खलको, भूतपूर्व हवलदार बेंजामिन मिंज, मनप्यारी कुजूर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के कर्मचारी एवं पैरालीगल वॉलीण्टियर निरंजन एक्का तथा निरंतर कुजूर उपस्थित रहे।