रायपुर/सक्ति। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने स्व.नत्थू सिंह को श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया में जानकारी देते नेता प्रतिपक्ष ने लिखा, स्व.नत्थू सिंह जी पतेरापाली (सक्ति) निवासी को उनके निवास पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों मे स्थान दें परिजनों से भेंट कर उनके दुःख मे सहभागिता निभायी उन्हें इस दुःख को सहन करने प्रार्थना करता हुँ। ओउम शांति शांति