सक्ति-पीएचई विभाग द्वारा 50 के एल उच्च स्तरीय टंकी निर्माण किया जाना है जिसका विधिवत भूमि पूजन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह के कर कमलों द्वारा 06 अक्टूबर किया गया, ग्राम पंचायत लवसरा में बनने वाली टंकी स्थानीय विधायक डॉ.चरणदास महंत की अनुशंशा से बनेगी,तथा टंकी एवम पाइप लाइन विस्तार किया जाना है, जिससे ग्राम में पानी की समस्या नहीं रहेगी, भूमि पूजन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह ने कहा कि आज स्थानीय विधायक डॉ चरणदास महान निरंतर गांव के लोगों की चिंता कर रहे हैं, एवं गांव में भी साफ एवं स्वच्छ पानी मिल सके इस दिशा में उन्होंने यहां टंकी निर्माण को स्वीकृति दिलाई है

6 अक्टूबर को शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत लव्सरा में आयोजित टंकी निर्माण के भूमि पूजन समारोह के दौरान कृषि उपज मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू, बाराद्वार नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, प्रेस क्लब बाराद्वार अध्यक्ष सुनील जिंदल,दीपक बूटी अग्रवाल,पीएचई उपयंत्री मांझी मैडम, लवसरा सरपंच गिरजा साहू,सुरेश साहू, मालिक राम साहू, सुंदर साहू ,लेखराम राठौर,सरजू साहू,पुरन दास महंत, कैलाश साहू, शिव बरेठ जेठू राम सहित काफी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे