बिलासपुर। 31 दिसंबर से पहले बिलासपुर में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। एसपी के निर्देश पर पहले जुआ और सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की गई, फिर गुरुवार शाम होते ही पुलिस अफसर और जवान पैदल पेट्रोलिंग पर निकल गए। इस दौरान असामाजिक तत्वों और गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ करने के साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई।
31 दिसंबर से नए साल का जश्न शुरू हो जाता है, जो जनवरी के पहले हफ्ते तक चलता रहता है। इसे देखते हुए बीते दिनों डीजीपी अशोक जुनेजा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर के साथ ही जुआ-सट्टा और नशे के अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाने के लिए सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुए पुलिस अफसरों को पैदल पेट्रोलिंग और लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कहा था।