रायपुर। राजधानी रायपुर जिले के ग्राम ढ़ोढरा थाना अभनपुर में उधारी पैसे को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले एक युवक से गांव के तीन लोगों ने मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला 17 सितंबर 2025, शाम लगभग 5 बजे का है।
विश्वकर्मा जयंती के दिन घर लौट रहा था मजदूर पीड़ित मजदूर ने बताया कि वह कक्षा 6वीं तक पढ़ा-लिखा है और रोज़ी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। घटना वाले दिन वह विश्वकर्मा जयंती होने पर अपने घर में पूजा कर रहा था। पूजा संपन्न होने के बाद थाली लेकर वह घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही लक्ष्मीनारायण साहू, गोविंद साहू और परमानंद साहू किराना दुकान की उधारी रकम वसूल रहे थे।
पैसे की मांग पर हुआ विवाद आरोप है कि तीनों ने मजदूर से भी उसकी भारत किराना दुकान की उधारी रकम लौटाने की मांग की। मजदूर ने कहा कि उसके पास फिलहाल पैसे नहीं हैं और बाद में चुका देगा। बस, इसी बात पर तीनों युवक भड़क उठे और मजदूर को गालियां देने लगे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि गाली-गलौज करते हुए उन्होंने हाथ, मुक्का और डंडे से हमला कर दिया।
सिर में आई चोट, गवाहों ने किया बीच-बचाव हमले के दौरान मजदूर के सिर पर गंभीर चोट आई। यह घटना गांव के ही आशीष सिन्हा और किशोर सिन्हा (पीड़ित के चाचा) ने देखी और तत्काल बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। पीड़ित ने बताया कि अगर ग्रामीण बीच में नहीं आते तो तीनों आरोपी और गंभीर नुकसान पहुंचा सकते थे।
पुलिस में शिकायत दर्ज घायल मजदूर ने अभनपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि घटना उधारी रकम की वसूली से जुड़े विवाद के कारण हुई। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।