कुम्हारी। सेवा सहकारी समिति में प्रथम किसान राधेलाल पिता पुनवा राम कपसदा निवासी ने 27 कट्टा लगभग 10 क्विंटल 80 किलों धान बेचा। सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक एम. एस. चंदेल ने बताया कि समिति में 6 गांवों के किसानों से पंजीकृत रकबा के अनुसार सप्ताह के 5 दिन टोकन नंबर द्वारा खरीदी की जाएंगी। जिसमें सोमवार कुम्हारी व रामपुर के किसान मंगलवार बुधवार कपसदा के किसान, व गुरुवार सांकरा व शुक्रवार को खपरी, पंचदेवरी के किसानों से धान की खरीदारी की जाएंगी। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमें प्रथम दिवस दिन बुधवार को कपसदा के किसानों से धान ली गई । उन्होंने यह भी बताया कि पिछले खरीफ सीजन में 650 किसानों से 26 हजार 800 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। इस खरीफ सीजन में कृषि का रकबा बढ़ा है जिससे स्पष्ट है कि किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है । पंजीयन के अनुसार 169 किसानों की वद्धि हुई है। किसानों की सुविधा हेतु शाखा में तीन नापतौल मशीन सहित दर्जनों कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है, जिससे किसानों को धान बेचने में असुविधा न हो। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक किसानों को टोकन के अनुसार बारदाने उपलब्ध कराई गई। वहीं धान ख़रीदी को लेकर समिति अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि समिति से जुड़े सभी किसानों का धान बिना किसी असुविधा के समर्थन मूल्य पर ख़रीदी की जाएंगी ।