शुक्रवार को कोठागुडेम में एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के कई स्टूडेंट्स घायल हो गए, जब एक बस पलटकर सड़क किनारे खाई में गिर गई।
बस मनुगुर से पालोंचा जा रही थी। बस पालोंचा के KLR इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स को लेकर जा रही थी, तभी अश्वपुरम मंडल के मोंडीकुंटा जंगल इलाके में यह हादसा हुआ। बस में करीब 50 स्टूडेंट्स थे।
बताया गया कि बस ड्राइवर ने बस पर से कंट्रोल खो दिया, जिससे बस सड़क से उतरकर खाई में गिर गई। बताया गया कि बस की सीटों के बीच फंसने से एक छात्रा का एक हाथ टूट गया, जबकि कई अन्य को मामूली खून बहने की चोटें आईं।
राहगीरों ने पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए भद्राचलम के सरकारी एरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बताया गया कि टूटे हाथ वाली छात्रा को बेहतर इलाज के लिए खम्मम शिफ्ट कर दिया गया है। हादसा किस वजह से हुआ, यह साफ हो गया है। लोकल पुलिस मामले की जांच कर रही है।