कोड़ेनार एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

किरन्दुल-शासकीय कन्या उच्च.मा.विद्यालय किरन्दुल के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर द्वारा ग्राम पंचायत कोडेनार क्र 02 में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथियो द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।बता दें सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयं सेवकों के द्वारा प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी रत्ना वर्मा,शा कन्या उ.मा.वि.की प्राचार्या उमा ठाकुर एवं प्रधान अध्यापक राजेन्द्र सिंह चौहाना के मार्गदर्शन में प्रतिदिन ग्राम पंचायत के आश्रित ग्रामों के पारा मोहल्ले में साफ-सफाई, स्कूलों में साफ-सफाई पौधारोपण,नाले में बाँध बनाना,हैंडपंप एवं सोलर पैनल के आस-पास साफ-सफाई एवं सोख्ता गड्ढे का निर्माण,वॉल लेखन, एवं प्राथमिक शाला में अध्यापन कार्य,कुड़ादान का निर्माण,श्रमदान प्रतिदिन रैली एवं सभाओं के माध्यम से वे ग्रामवासियों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
 
ग्रामीणों के लिए शिविर का आयोजन कराया गया। स्वयं सेवको ने सर्वे. कार्य घर घर जाकर कियो (शिक्षा एवं कोरोना के प्रति जागरुकता जोश एवं उत्साह के साथ स्वयंसेवकों के द्वारा सभी कार्यो को अनुशासन पूर्वक किया गया। प्रत्येक दिवस की रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजेन्द्र मृणाल राय,कांग्रेस प्रदेश संयुक्त सचिव,विशिष्ट अतिथि सरपंच मीना मण्डावी,महामंत्री तपन दास,आसिफ सिद्दीकी,परमेश्वरी साहू, सुनीता मरकाम,मंगरीता टोप्पो,रीना गोप,संध्या शर्मा पंच गण एवं अन्य लोग मौजूद थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *