डांस दीवाने 3 के सेट पर यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस नजर आई हैl इस अवसर पर प्रतियोगियों ने इन दोनों की सराहना की हैl माधुरी दीक्षित की जब प्रतियोगियों ने सराहना की, तब उन्होंने खुद को ‘घर की मुर्गी’ बताया हैl गणेश चतुर्थी के अवसर पर शूट किए गए विशेष एपिसोड में यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस बतौर गेस्ट बनकर आई हैl
डांस दीवाने 3 में यामी गौतम प्रतियोगी पियूष गुरभेले से पूछती है, ‘आपको मुझमें और जैकलीन में क्यूट कौन लगता है?’ इसपर उन्होंने कहा है, ‘यामी मैम की आंखें बहुत क्यूट है और जैकलीन की स्माइल बहुत अच्छी है और आज जैकलीन काफी खूबसूरत लग रही हैंl इसपर यामी गौतम कहती हैं, ‘क्या मैं खूबसूरत नहीं लग रही हूं?’ इस पर उन्होंने कहा, ‘आप बहुत क्यूट लग रही हैंl’
यामी और जैकलीन की सराहना सुनकर माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘मेरे लिए कुछ नहीं, घर की मुर्गी दाल बराबरl’ दोनों फिल्म भूत पुलिस का प्रमोशन करने आई थीl इस फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया हैl फिल्म में जावेद जाफरी और जॉनी लीवर की अहम भूमिका हैl यह फिल्म 10 सितंबर को और ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगीl माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपना डिजिटल डेब्यू किया हैl वह नेटफ्लिक्स के फैमिली ड्रामा फाइंडिंग अनामिका में नजर आई हैl
माधुरी दीक्षित फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है।