Kite Festival in Balod: प्रकृति की गोद मे बसे ओनाकोना पर्यटन स्थल में जब जिला पंचायत सीईओ ने थामा मांजा और बालोद कलेक्टर ने खुले आसमान में जमकर उड़ाई पतंग, नज़ारा देख गदगद हुए लोग

बालोद: जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा जिले के आखिरी छोर वनांचल क्षेत्र में बसे ग्राम ओनाकोना पर्यटन स्थल में 3 दिवसीय पतंग महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया। पतंग महोत्सव के पहले दिन स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई, दूसरे दिन पर्यटकों के लिए नाईट कैंपेन और बोनफायर का आयोजन किया। वही मंगलवार को तीसरे दिन पतंग बाजी का भी भव्य आयोजन किया गया। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, जिला पंचायत सीईओ डॉ. सजंय कन्नौजे सहित जिले प्रशासन के तमाम अधिकारी कर्मचारी ने पतंगबाजी का आनंद लिया। इस दौरान कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आसमान में जमकर पतंग उड़ाई। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने साथ बॉलीबाल और क्रिकेट भी खेला। वही पतंग महोत्सव के 3 दिवसीय आयोजन में रस्साखींच, बॉलीबाल मैच, नौका प्रतियोगिता, पेंटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कुर्सी दौड़ एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित गए। जिसमें वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों ने जोरों शोरो से सहभागिता निभाई। खासकर महिलाओं ने इस महोत्सव ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरण किया गया। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बताया कि पर्यटन स्थल ओनाकोना को विकसित करने और छत्तीसगढ़ में इसकी पहचान बनाने के उद्देश्य से यह महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमे बड़ी संख्या में लोगों की उपस्तिथि रही। दूर दराज से पर्यटक यहां आ रहे है। जिला पंचायत सीईओ डॉ. सजंय कन्नौजे ने बताया कि ओनकोना पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और स्थानीय पर्यटन समिति के द्वारा पतंग महोत्सव और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिल सके, और ओनाकोना पर्यटन स्थल का विकास हो सकें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।

महोत्सव में ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा-
गौरतलब हो कि जिले के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा और विकसित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने प्रकृति की गोद में बसे वनांचल क्षेत्र ओनाकोना पर्यटन स्थल में 3 दिवसीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया। जहां आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इस महोत्सव का हिस्सा बने, वही दूरदराज से आए सैलानियों की काफी भीड़ रही। तीन तक चले इस पतंग महोत्सव ने क्षेत्र के ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *