सुशासन तिहार समाधान शिविर में कृषकों को दिया गया किसान क्रेडिट कार्ड, सुशासन तिहार से गांव गांव में पहुंच रहा है सुशासन का संदेश

जशपुरनगर। राज्य में शासन-प्रशासन को संवेदनशील, जनोन्मुखी और पारदर्शी बनाने के साथ ही जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार-2025 का आयोजन किया जा रहा है। पहला और दूसरा चरण उपरांत सुशासन तिहार के तीसरा चरण 5 मई से शुरू हुआ है, जो कि 31 मई तक चलेगा। जशपुर जिले में 08 से 15 ग्राम पंचायतों के मध्य बनाए गए कुल 52 कलस्टर एवं 5 नगरीय निकायों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी।
इसी क्रम में सुशासन तिहार समाधान शिविर कलस्टर गोरिया में वे कृषक जो कि पूर्व में किसान क्रेडिट कार्ड नहीं होने के कारण उन्नत किस्मों के बीज एवं खाद का क्रय नहीं कर पा रहे थे। उन किसानों को केसीसी कार्ड योजना के माध्यम से किस तरह पैसा एवं खाद बीज एवं बिना किसी ब्याज के अल्प कालीन ऋण मिलने के बारे में बताया गया। उन्हें जानकारी दी गई कि कृषक कृषि कार्य कर फसल बेचने के पश्चात जमा कर पुनः ऋण ले सकते हैं। योजना के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर किसानों ने आवेदन प्रस्तुत किया।
इस आधार पर ग्राम गोरिया के इमिल खलखो और मलको ,ग्राम हेठकापा के राजेश कुमार केरकेट्टा और सावित्री को कृषि विभाग द्वारा सहकारी समिति के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया और जनप्रतिनिधियों के समक्ष उन्हें प्रदान किया गया। कृषकों ने किसान क्रेडिट कार्ड पाकर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *