बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग पार्टी में पहुंची कियारा आडवाणी, एक्ट्रेस का दिखा बोल्ड अंदाज

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की लव स्टोरी के चर्चे फिल्मी गलियारों में पिछले कुछ समय से काफी जोर-शोर से हो रहे है। दोनों अक्सर एक साथ एक दूजे संग टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं। हालांकि इस कपल ने कपल ने कभी अपने रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया है। वहीं एक फिर दोनों को एक साथ स्पॉट किया। सोमवार रात कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड प्रोड्यूसर अश्विनी यर्दी (Ashwini Yardi) के बर्थडे बैश में शामिल हुए। दोनों ने एक साथ कैमरा देख जमकर पोज भी दिए।

कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस दौरान कियारा गोल्डन स्कर्ट के साथ व्हाइट कलर का रिवीलिंग ब्रालेट टॉप में नजर आई। कियारा की ये ब्रालेट फ्रंट साइड से काफी डीपनेक था। एक्सेसरीज के लिए उन्होंने गोल्डन ईयररिंग्स कैरी किए हुए थे। उनके मेकअप में स्मोकी आईज, मस्कारा-लाडेन लैशेज और लिप्स पर न्यूड ब्राउन टिंट शामिल था। वहीं सिद्धार्थ ब्लू शर्ट एंड ब्लैक पैंट में कैजुअल लुक में नजर आए।

बॉलीवुड की जानी मानी प्रोड्यूसर अश्विनी यर्दी (Ashwini Yardi) ने कल मुंबई में अपनी बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सितारें शामिल हुए थे जिसमे अक्षय कुमार, सलमान खान, रितेश देशमुख, जेनेलिया, रवीना टंडन, एकता कपूर, कार्तिक आर्यन, सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे नजर आए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *