कवर्धा को मिली अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन

कबीरधाम। आज जिला अस्पताल कवर्धा में अत्याधुनिक सी.टी. स्कैन मशीन का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ किया। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, यह सुविधा अब जिले के मरीजों को गंभीर बीमारियों की त्वरित और सटीक जांच में सहूलियत प्रदान करेगी। इससे अब मरीजों को बड़े शहरों में भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सीटी स्कैन मशीन कवर्धा के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ग्राम पंचायत जिंदा टी.बी मुक्त…

आज कवर्धा विकासखंड के ग्राम पंचायत जिन्दा को “टी.बी. मुक्त पंचायत” घोषित किया गया है। गांव आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ सम्मिलित होकर गांव को प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं समस्त ग्रामवासियों, पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में CGMSC के अध्यक्ष दीपक म्हस्के , जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *