मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास एक नए विवाद में घिर गए हैं। गाजियाबाद में एक डॉक्टर ने उनके सुरक्षाकर्मियों के उपर मारपीट के आरोप लगाए हैं। डॉक्टर ने अपने चेहरे से टपकते हुए खून को दिखाते हुए कहा कि कार को पास न देने की वजह से उन्हें पीटा गया है। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कुमार विश्वास ने किया ट्वीट
इस मामले को लेकर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है कि गाजियाबाद हिंडन के किनारे उनके काफिले पर हमला किया गया। उन्होंने लिखा की सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी पर दोनों ओर से टक्कर मारकर उसमें सवार लोगों ने सुरक्षाकर्मियों से मारपीट की। लेकिन थोड़ी देर बाद दूसरा पक्ष भी सामने आया।
वहीं डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने अपने आप को पीड़ित बताते हुए कहा कि उनके साथ मारपीट की गई है। उनके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। उनके चेहरे से खून टपक रहा था। घटना स्थल पर करीब आधे घंटे तक रुके डॉक्टर ने मीडियाकर्मियों को अपनी चोटे दिखाई।
@DrKumarVishwas तुम्हारे नाम के आगे डॉक्टर लगा अच्छा नहीं लगता है…. जिस प्रकार तुमने और तुम्हारे टट्टूओं ने नशे में चूर होकर एक पढ़े लिखे qualified डॉक्टर के साथ बदसलूकी की, उसके साथ छोटी से बात (car overtaking) पर मार पिटाई की उससे तुम्हारी असलियत दिखाई देती है…. शर्म आनी… pic.twitter.com/Ap93PxIRth
— 𝓓𝓻 𝓐𝓫𝓱𝓲𝓼𝓱𝓮𝓴 𝓚𝓾𝓶𝓪𝓻 𝓢𝓲𝓷𝓰𝓱 (@aksterminator) November 8, 2023