सामने आए वीडियो में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) दोस्त की शादी में ‘ससुराल गेंदा फूल’ (Sasural Genda Phool) गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनकी खूबसूरत अदाएं, शानदार एक्सप्रेशंस और ग्रेसफुल डांस स्टेप्स ने सभी का दिल जीत लिया है. हल्के नीले रंग के लहंगे में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने डांस के साथ-साथ अपनी सादगी से भी हर किसी को अपना दीवाना बना रही हैं. वीडियो में उनके साथ और भी लड़कियां डांस करती दिख रही हैं.
‘ससुराल गेंदा फूल’ गाने पर किया डांस
इस डांस को देखकर वहां मौजूद बाकी लोग भी तालियां बजाकर उनको चियर कर रहे हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के इस डांस वीडियो पर फैंस ने ढेरों तारीफों की बारिश कर रहे हैं. किसी ने उन्हें ‘ग्रेस की मूरत’ कहा, तो किसी ने उनकी अदाओं को ‘बेहद दिलकश’ बताया. तो किसी ने उन्हें ‘परफेक्ट बहू’ कहा है. शादी के बाद से ही कैटरीना अपने ससुराल में पूरी तरह रच-बस गई हैं. वे अक्सर पंजाबी त्योहारों और पारिवारिक इंवेट्स में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.
सांसू मां संग पहुंची थीं महाकुंभ
हाल ही में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी सासू मां के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने संगम में स्नान भी किया था. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मैं लकी फील कर रही हूं’. उन्होंने कहा था, ‘मुझे बहुत सौभाग्यशाली महसूस हो रहा है कि इस बार यहां आ सकी. मैं बेहद खुश और आभारी हूं. मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से आशीर्वाद लिया. यहां की एनर्जी, खूबसूरती और महत्व को महसूस करना बहुत खास अनुभव है. मैं पूरा दिन यहां बिताने के लिए उत्साहित हूं’.