किरन्दुल। लौहनगरी किरन्दुल श्री जगन्नाथ मंदिर में बुधवार उत्कल समाज विकास परिषद द्वारा कार्तिक पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया।बता दें इस अवसर पर उत्कल समाज के लोगों द्वारा बोइत बंदान उत्सव मनाते हैं। इस दिन नदी में स्नान स्नान करते हैं और केले के तने से बनी नाव को नदी व पानी में छोड़ते हैं। जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष आर सी नाहक ने बताया कि पहले ओड़िया समुदाय के लोग समुद्री मार्ग से व्यापार करने के लिए देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाते थे।बारिश के मौसम में व्यापारिक यात्रा बंद हो जाती थीं।कार्तिक पूर्णिमा के दिन फिर से इस यात्रा की शुरुआत की जाती थी। इसलिए आज के दिन उत्कल समाज के लोग बोइत बंदान उत्सव मनाते हैं।साथ ही महिलाओं द्वारा तुलसी पौधों के सामने रंगोली बनाकर तुलसी पौधा में जल चढ़ाकर भगवान विष्णु के राय दामोदर स्वरूप की पूजा करते हैं।