बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल-भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी फेवरेट को-स्टार को लेकर खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि मूवी में उनकी केमिस्ट्री किसके साथ ज्यादा अच्छी है. अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
माधुरी दीक्षित के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर
बता दें कि फिल्म में रूह बाबा के रोल में कार्तिक आर्यन विद्या बालन (Vidya Balan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में हॉरर के साथ कॉमेडी का भी भरपूर तड़का लगाया गया है. ‘भूल-भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa) के पार्ट 2 में कार्तिक कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ रोमांस करते नजर आए थे. वहीं तीसरे पार्ट में उनकी साथ तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) नजर आने वाली हैं.
‘धक-धक गर्ल’ के साथ बेस्ट केमिस्ट्री
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) से पूछा गया कि कियारा या तृप्ति दोनों में से किसके साथ उनकी केमिस्ट्री बेस्ट थी. इस पर रूह बाबा ने दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम लिया है. उन्होंने कहा, ‘मेरी सबसे अच्छी केमिस्ट्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ रही. बचपन से मैं उनके साथ काम करने का सपना देखता था. मेरा सपना अब साकार हो गया है. वो मेरी फेवरेट हैं, उनके साथ काम करके मुझे बहुत खुशी हो रही है.’
कार्तिक ने की विद्या बालन की तारीफो
इसके साथ ही विद्या बालन की तारीफ करते हुए कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने कहा, ‘विद्या मैम कमाल हैं. उनके साथ काम करके भी काफी मजा आया. वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं.’ जयपुर में ट्रेलर लॉन्च के मौके पर भी कार्तिक ने कहा था कि शूटिंग के दौरान विद्या मैम से बहुत कुछ सीखने को मिला. अनीस बज्मी की भूल-भुलैया 3 इस दिवाली 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.