Kareena Kapoor ने पोस्टपोन किया अपना सभी इवेंट, अरोड़ा सिस्टर्स से मिलने पहुंची एक्ट्रेस

क्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के पिता की मौत की खबर से उनकी बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर भी सहम गई हैं. ये दुखद खबर करीना कपूर को मिलने के बाद वो सब कुछ छोड़कर तुरंत एक्ट्रेस की मां के घर पहुंच गई थीं. इस दौरान करीना के फेस पर टेंशन साफ नजर आई. वहीं अब खबर आ रही हैं कि अपनी बेस्ट फ्रेंड अरोड़ा सिस्टर्स के पिता की मौत के बाद इस मुश्किल घड़ी में करीना कपूर (Kareena Kapoor) उनके रहना चाहती हैं. यही कारण है कि एक्ट्रेस ने आने वाले दिनों में अपने वर्क कमिटमेंट्स को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.

सूत्रों की मानें तो करीना कपूर ने इस मुश्किल वक्त में अपने आने वाले प्लान को थोड़ा आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. करीना को गुरुवार (12 सितंबर) को एक एक इवेंट में जाना था, लेकिन करीना की टीम ने इस इवेंट को पोस्टपोन कर दिया. इसकी वजह मलाइका और अमृता के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़ है.

दरअसल, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका और अमृता अरोड़ा बेस्टीज हैं. ये चारों अक्सर एक साथ पार्टी तो कभी एक दूसरे के साथ रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हो जाती हैं. ऐसे में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बेस्ट फ्रेंड होने के नाते अपनी दोस्त को हिम्मत देने के लिए अपने काम को पोस्टपोन करके का फैसला किया है.

आखिर किस चीज से परेशान थे मलाइका के पिता?

खबरों के मुताबिक मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता ने अपनी दोनों बेटियों को आखिरी बार फोन किया था. फोन पर कहा था- ‘मैं थक गया हूं.’ ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसा क्या हो गया था जो मलाइका के पिता ये कहने पर मजबूर हो गए. इसे लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि इस रिपोर्ट के मुताबिक कहीं ना कहीं ये हिंट मिल रहा है कि इन्होंने सुसाइड किया. लेकिन ये सुसाइड है या फिर हादसा अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हो पाया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *