फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का आज फिनाले हो गया है. शो को अपना विजेता भी मिल गया है. टॉप 3 फाइनलिस्ट कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजनी और करण वीर मेहरा शो के बीच आखिरी स्टंट का मुकाबला हुआ, जिसे जीतकर करण वीर मेहरा ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. कृष्णा श्रॉफ दूसरे स्थान पर आईं और गश्मीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
करण वीर को मिला ये पुरस्कार
‘खतरों के खिलाड़ी 14’ (Khatron Ke Khiladi 14) के विजेता करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) बन चुके हैं. इस जीत के साथ उन्होंने ट्रॉफी तो अपने नाम की ही, लेकिन इसके साथ उन्हें बड़ा पुरस्कार पैकेज घर ले जाने के लिए मिला है. उन्होंने 20 लाख रुपए और एक नई हुंडई कार भी अपने नाम किया है.
बता दें कि करण वीर मेहरा ने शो के ग्रैंड फिनाले के बाद मीडिया से इन्टैक्शन किया है. उनसे अपने सफर के बारे में बातचीत किया है. वहां उन्होंने भालू के आकार की ट्रॉफी भी सबको दिखाई है. करण ने इस दौरान कहा सभी तैयारी के साथ आए थे. सभी ट्रॉफी लेने के लिए आए थे. तो उनकी तैयारी देखकर वह थोड़ा घबरा गए थे. मगर अंत में जीत उनकी हो गई. उन्होंने आसिम रियाज के बारे में कहा कि अगर वह होता तो जीत सकता था, लेकिन उसने अपनी बेवकूफियों की वजह से सब खराब कर लिया.
बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ (Khatron Ke Khiladi 14) शो में करण वीर मेहरा के अलावा कृष्णा श्रॉफ, शालीन भनोट, गश्मीर महाजनी और अभिषेक कुमार भी टॉप 5 में शामिल थे. लेकिन ट्रॉफी करण के ही नसीब में थी, जो उन्हें मिल गई. इस दौरान उन्होंने एक चमचमाती कार और कैश प्राइज भी जीत लिया है.