नेहा कक्कड़ आज इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है. हाल ही में सिंगर के हाथ एक बहुत बड़ी सफलता लग गई है. फिल्ममेकर करण जौहर ने नेहा कक्कड़ का अपनी टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी धर्मा कॉर्नरस्टोन में स्वागत किया है. करण ने नेहा कक्कड़ के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर करते हुए खूब तारीफ की है.
फोटो शेयर करते हुए करण जौहर (Karan Johar) ने लिखा, ‘हमें नेहा कक्कड़ के हमारे डीसीए म्यूजिक परिवार में शामिल होने पर बेहद खुशी है. मैं नेहा को कई सालों से जानता हूं और जब बात म्यूजिक के क्षेत्र में टैलेंट और कड़ी मेहनत की आती है, तो वह एक ताकत हैं. आगे बढ़ने के कई रास्ते हैं जो शक्ति, प्यार और संगीत से भरपूर हैं.’
‘DCA’ धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी तेजी से उभरी
साल 2021 में अपनी स्थापना के बाद से धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी प्रतिभा के क्षेत्र में तेजी से उभरी है. DCA की स्थापना प्रसिद्ध फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar), धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता और कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट के प्रबंधक निदेशक बंटी सजदेह ने की थी.
वहीं, अगर नेहा कक्कड़ की बात करें तो वह बॉलीवुड में अपने गानों के लिए जानी जाती हैं. उन्हें फिल्म ‘कॉकटेल’ (Cocktail) के डांस ट्रैक ‘सेकंड हैंड जवानी’ से पहचान मिली. इसके बाद फिल्म ‘यारियां’ के ‘सनी-सनी’, और कंगना रनौत की फिल्म ‘व्वीन’ के सुपरहिट गाने ‘लंदन ठुमकदा’ ने उन्हें लोकप्रियता दिलाई. इसके अलावा वह कई टेलीविजन रियलिटी शो में जज के रूप में नजर आई हैं.