कचना रेलवे समपार फाटक आर. व्ही. एच – मंदिरहसौद 07 गेट पर मरम्मत के लिये सड़क यातायात बंद रहेगा

रायपुर- रायपुर रेल मंडल के रायपुर –मंदिर हसौद स्टेशनों के मध्य स्थित कचना रेलवे समपार फाटक क्रमांक आर. व्ही. एच 07 रायपुर – मंदिर हसौद के मध्य डाउन लाईन किमी. 5/30 – 32) कचना गेट पर रेलवे के मरम्मत का कार्य दिनांक 02.03.2024 को रात 22:00 बजे से दिनांक 03.03.2024 को 12:00 बजे तक समपार फाटक पर सड़क आवागमन बंद रहेगा।
समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं। रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *