नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए स्वीकृति देने की करा आग्रह-
सक्ती- नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष पति ज्योतिष गर्ग तथा पार्षद राजेश साहू एवं पार्षद पति विजय श्रीवास ने जांजगीर चांपा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला से मुलाकात कर विकास कार्यो को स्वीकृति देने का ज्ञापन सौंपा
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कलेक्टर जांजगीर चांपा को प्रेषित मांग पत्र में मां अष्टभुजी प्रवेश द्वार एवं शहर के विभिन्न वार्डों के चौक- चौराहों में हाई मास्क लाइट लगाने, सहित विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति देने की मांग की है, तथा इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के कार्य तेजी से चल रहे हैं, साथ ही समय-समय पर आवश्यकतानुसार नागरिकों की मांगों को देखते हुए एवं इन मांगों को पूर्ण करने की दिशा में जिला प्रशासन का सहयोग भी आवश्यक होता है, साथ ही जिला खनिज न्यास निधि डी एम एफ फंड से यदि इन कार्यों को स्वीकृति मिल जाए तो नगर पंचायत क्षेत्र के नागरिक आपके आभारी होंगे
इस दौरान नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग के नेतृत्व में मिलने गए प्रतिनिधिमंडल को कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने भी आश्वस्त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की इस मांग पर शीघ्र ही विधिवत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, साथ ही आप सभी नगर पंचायत क्षेत्र में नागरिकों की सुविधाओं का सदैव ध्यान रखते हुए स्वच्छता की दिशा में भी कार्य करें एवं वर्तमान में कोविड-19 से बचाव की दिशा में भी लोगों को जागरूक करते रहें एवं सुरक्षा मास्क तथा अन्य सुरक्षा उपायों को सदैव अपनाने का भी आग्रह करें
इस दौरान कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला नगर पंचायत अड़भार के कार्यों के संबंध में भी जानकारी लेते हुए उससे अवगत हुए तथा विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कलेक्टर से मुलाकात के बाद बताया कि कलेक्टर शुक्ला के द्वारा उन्हें विकास कार्यों के संबंध में शीघ्र ही आवश्यक पहल करने की बात कही है