रायपुर। जेपी नड्डा और अमित शाह मैनपाट आएंगे। जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते मंत्री ओपी चौधरी ने बताया, आज मैनपाट में दिनांक 7 से 9 जुलाई, 2025 को आयोजित होने वाले जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों के निरीक्षण हेतु सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में सम्मिलित हुआ।
इस जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण शिविर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आगमन होगा। आयोजन को सफल बनाने हेतु आज के बैठक में भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय , सरगुजा के सांसद चिंतामणि महाराज और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के साथ सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो और लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज भी उपस्थित रहे।