2022 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव ने पदभार संभाला-
सक्ती- जेसीआई इंडिया, मंडल 9 के जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल द्वारा वृंदावन हॉल, सिविल लाइन्स में लगभग 200 सदस्य की उपस्थिति के साथ एक भव्य अवार्ड नाइट एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह, मुख्य अतिथि – सीनेट बोर्ड डायरेक्टर जे एफ आर राजेश अग्रवाल, मुख्य वक्ता – जेएफएस जेसीआई सीनेटर सीए अमिताभ दुबे, विशिष्ट अतिथि – जेसीआई सीनेटर लीना वाढेर, शपथ अधिकारी – ज़ोन वाइस प्रेसिडेंट जेसी एचजीएफ सीए आकाश सुंदरानी एवं चैप्टर प्रभारी – जेसी एचजीएफ सीए प्रणय बुरड़ के मार्गदर्शन एवं अन्य वरिष्ठ जेसीस की उपस्थिति में संम्पन हुआ,आयोजन की प्रथम चरण की शुरुआत 2021 के अध्यक्ष – जेसी सीए करण गुप्ता की बारात रूपी स्वागत-उत्सव के साथ हुई। ज़ोन वाइस प्रेसिडेंट जेसी एचजीएफ सीए आकाश सुंदरानी जी को कमल पात्र सम्मान एवं ग्वाला परिवार से विनय भार्गव जी को रॉयल रत्न सम्मान से नवाजा गया। स्पेशल ऑर्डर ऑफ द डे – “प्रेसिडेंट्स रिपोर्ट” में उन्होंने अपने सफल कार्यकाल में प्राप्त उपलब्धियों का ब्यौरा दिया एवं पूरी टीम के इस योगदान को पूरे सदन द्वारा सराहा गया,आयोजन के दूसरे चरण में हर्षोल्लास व सकारात्मक ऊर्जा के साथ नेतृत्व 2022 के अध्यक्ष – जेसी सीए आदित्य मित्तल को शपथ ग्रहण के माध्यम से सौंपा गया, जिन्होंने अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं से सभी को अवगत कराते हुए अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की, जिन्हें जेसी एचजीएफ सीए आकाश सुंदरानी जी ने शपथ दिलाया। अगली कड़ी में 2021 के सचिव जेसी आदित्य अग्रवाल ने जेसी सीए आकर्ष अग्रवाल को अपनी पिन के साथ पदभार भी सौंपा| इसी श्रृंखला में अध्याय में 22 नए सदस्यों का स्वागत किया गया। सदस्यों के लिए फन-गेम्स एवं लॉटरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजक टीम के साथ ही पूरे सुपर चैप्टर के सदस्यों ने भी इसे भव्यता प्रदान की।