रायपुर। नगर पालिक निगम के आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 9 जोन कमिश्नर अंशुल शर्मा सीनियर के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता शरद ध्रुव, सहायक अभियंता संदीप तिवारी, सैयद जोहेब, उप अभियंता अतुल बंसल की उपस्थिति में नगर निगम जोन 9 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र अंतर्गत मोवा क्षेत्र में लगभग 7 एकड़ निजी भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर वहाँ निर्मित अवैध मुरूम रोड को तत्काल जेसीबी मशीन की सहायता से काटकर कारगर रोक लगायी गयी.
जोन 9 नगर निवेश विभाग द्वारा रायपुर तहसीलदार और पंजीयक कार्यालय में पत्र लिखकर शीघ्र उक्त भूमि के वास्तविक भवन स्वामी की जानकारी नगर निगम जोन 9 नगर निवेश विभाग को उपलब्ध करवाने कहा है. जानकारी मिलते ही सम्बंधित अवैध निर्माणकर्ता के विरुद्ध नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही करने सम्बंधित पुलिस थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई आएगी.
आज नगर निगम जोन 9 नगर निवेश विभाग द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत दलदलसिवनी मुख्य मार्ग में अवैध रूप से निर्मित लेबर क्वार्टर को जेसीबी मशीन की सहायता से तत्काल तोड़ने की कार्यवाही स्थल पर की गयी.