लौह नगरी किरंदुल जश्ने गौसुल वरा का जश्न मनाया गया जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर ऑलमा जनाब अल्लामा मौलाना मुफ्ती जाकिर हुसैन गया बिहार से और शायर इस्लाम मोहम्मद याकूब उस्मानी जबलपुरी मध्य प्रदेश से दंतेवाड़ा के लौह नगरी किरंदुल पहुंचे जिसमें मुफ्ती जाकिर हुसैन गयावी ने अपनी तकरीर से सभी का दिल जीत लिया
बता दे रविवार की शाम जश्ने गौसुल वरा शान व शौकत के साथ मनाया गया जश्ने गौसुल वारा के मुबारक मौके पर बस्तर संभाग के तमाम ऑलमा किराम की मौजूदगी व निगहबानी मे तमाम रस्में अदा की गई। वहीं मुल्क में अमन व सलामती के साथ-साथ पूरी दुनिया को कोरोना की वबा से निजात दिलाने खास तौर पर दुआएं की गई।
कोविड संक्रमण को देखते हुए बस्तर संभाग के अलग-अलग हिस्सों से आए मेहमानों ने कोविड नियमों का पालन करते हुऐ अपनी भागीदारी दी। वही जश्ने गौसुल वारा के मुबारक मौके पर सुन्नी मदीना मस्जिद को फूलों से खास तौर पर सजाया गया, वहीं आकर्षक झालरों की रोशनी की गई।। इसके बाद रात 10 बजे से महफिले मिलाद शरीफ हुई। जिसमें दुआए खैर की गई और नातिया कलाम पेश किए गए। मिलाद-ए-मुस्तफा की महफिल सजाई गई।
वहीं गुलपोशी की रस्म अदा की गई और आम लंगर तक्सीम की गई । आम लंगर मेें न सिर्फ बाहर से आए अकीदतमंद बल्कि आस-पास के लोगों ने भी बड़ी तादाद में अपनी भागीदारी दी। इस दौरान सुन्नी मदीना मस्जिद के मौलाना इकबाल रजा कारी अब्दुल गफूर हबीबी हाफिज गुलाम मुर्तजा हाफिज जावेद अख्तर आसिफ सिद्दीकी नजीर रजा शब्बीर रजा सेक्रेटरी मोहम्मद नौशाद खजांची रफीक रजा फैजल खान मोहम्मद नसीम एस एच अज़हर फारूक रजा फिरोज रजा डब्लू खान सिराज खान इमरान खान बाची खान व समस्त जमात के लोग उपस्थित थे