जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल ने सात लाख रुपये की विधायक निधि से प्रदत्त स्वर्ग रथ वाहन को किया समर्पित

सक्ति-छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष, जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल ने 12 अक्टूबर को नगर पालिका परिसर चाम्पा में विधायक विकास निधि से निर्मित स्वर्ग रथ (शव वाहन) का लोकार्पण किया। तथा जनता को समर्पित किया। इसके लिए विधायक नारायण चंदेल ने अपने विधायक विकास निधि से 7 लाख रुपये की राशि प्रदान किया था। इस अवसर पर चाम्पा सेवा संस्थान के अध्यक्ष द्वय मनोज मित्तल, अन्नपूर्णा सोनी, भाजपा जिला महामंत्री एवम पार्षद पुरुषोत्तम शर्मा, चेंबर ऑफ कॉमर्स से अनिल मनवानी, राम खुबवानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, चाम्पा नापाप अध्यक्ष जय थवाईत, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, सी.एम.ओ. विक्रम भगत, ईजी. हेमंत दुबे, पार्षद आराधना श्रीवास, गुड्डू प्रधान नागेंद्र गुप्ता, पुरुषोत्तम देवांगन, अनिल देवांगन, महावीर सोनी,  मीरा पतकी, विजय सलूजा, जशतेज सिंह खटकर, भाजयुमों जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, जया मोंटू गोपाल सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकगण, जनप्रतिनिधिगण एवम नपाप के अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *