फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ की ऐलान के बाद से ही फैंस इसकी अपडेट जानने के लिए बेताब हैं. फिल्म में शाहरुख खान की जगह मेकर्स ने रणवीर सिंह दिखाई देंगे. रणवीर सिंह के साथ कियारा अडवाणी रोमांस करते दिखाई देने वाली हैं. वहीं, अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक ‘डॉन 3’ (Don 3) में जान्हवी कपूर की एंट्री हो सकती है. करीना कपूर की जगह पर जान्हवी दिखाई दे सकती हैं.
फिल्म ‘डॉन 2’ (Don 2) में करीना कपूर ने अपने आइटम नंबर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. वहीं, ‘डॉन 3’ (Don 3) में जान्हवी कपूर को देखना काफी दिलचस्प होगा. इसमें कोई शक नहीं है कि बेहतरीन अदाकारा हैं और डांस के मामले में भी उनका कोई जवाब नहीं है.
फिल्म से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ‘फरहान अख्तर ने जान्हवी कपूर को अप्रोच किया है. वह हाल में ही फरहान अख्तर के ऑफिस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बाहर स्पॉट की गई थीं. मेकर्स को लग रहा है कि बेबो वाले रोल के लिए जान्हवी कपूर परफेक्ट हैं. उनके पास वो जादू और अदाएं हैं जो ‘डॉन 3′ में चाहिए. अगर बातचीत सही रही तो जान्हवी कपूर का नाम फाइनल हो सकता है.’
