जल जीवन मिशन के कार्यों में आई तेजी,अमडीहा, केरसई, साजबहार बसाहटों में जल आपूर्ति कार्य पूर्ण,लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार हर घर जल पहुंचाने के उददेश्य से जिले में जल जीवन मिशन के प्रगतिशील कार्यो में तीव्रता आई है। आदेश के परिपालन में विभाग द्वारा प्रगतिशील योजनाओं को पूर्ण करने की और आवश्यक एवं सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले में चल रहे विभिन्न जल जीवन मिशन की प्रगतिशील योजना को तीव्र एवं अति शीघ्र पूर्ण करने हेतु कार्यपालन अभियंता एस. बी. सिंह द्वारा प्रगतिशील योजनाओं का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है जिससे जल्द से जल्द ग्रामीणों को उनके घर पर शुद्ध पेय जल मुहैया हो पाये। उपखण्ड फरसाबहार के ग्राम अमडीहा, केरसई, साजबहार के कुछ बसाहटों में जल आपूर्ति का कार्य पूर्ण हो चुका है। स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होने से ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री साय को धन्यवाद दिया है। साथ ही बचे बसाहटों में मिशन स्तर पर कार्य जारी है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता द्वारा अधुरे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं टूट-फूट को सुधार करने इत्यादि के निर्देश ठेकेदारों को दिये, कुछ योजनाओं में नलकूप स्त्रोतों का आवक क्षमता कम होने के कारण जल आपूर्ति में समस्या होने का संज्ञान लेते हुए वहां पर कम एलपीएम के पंप लगाने का तकनीकी सुझाव कार्यपालन अभियंता द्वारा दिया गया। जिससे स्रोत की आवक क्षमता अनुसार पम्प लगने से जल की आपूर्ति की निरंतरता को सुनिश्चित किया जा सके।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *