ईडी ऑफिस पहुंचीं जैकलीन फर्नांडीज, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ

बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं। वो आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंची हैं। जहां उनसे 200 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े के केस में पूछताछ होनी है। ये केस सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित है। जिसके साथ जैकलीन के कई अंतरंग फोटोग्राफ्स मीडिया में वायरल हुए थे।
वही अभी हाल ही में जैकलीन को इस केस में दोबारा से पूछताछ में सम्मिलित होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा था। उन्हें 5 दिसंबर को विभाग ने विदेश जाने से भी रोक दिया था। जैकलीन को तब रोका गया जब वो हवाईअड्डे पर पहुंच गई थीं। जैकलीन श्रीलंका की नागरिक हैं तथा उनके देश से बाहर भाग जाने की शंका में उन्हें हवाईअड्डे पर रोका गया था।
आपको बता दे कि चेन्नई के ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनकी नजदीकियों की फोटोग्राफ्स बाहर आने के पश्चात् उन पर प्रवर्तन निदेशालय ने फिर से शिकंजा कसा है। जैकलीन से प्रवर्तन निदेशालय पहले भी पूछताछ कर चुकी है। उनके साथ इस केस में मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही को भी पहले पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *