हिंदी सिनेमा में जैकलीन फर्नांडीज कुछ सालों से फिल्मों से दूर हैं. इन दिनों वो अपनी पहली ओटीटी सीरीज को लेकर बिजी हैं. एक्ट्रेस की डेब्यू वेब सीरीज को जियो सिनेमाज द्वारा बैंकरोल किया गया है जिसे ‘गोट’ नाम दिया गया है. इस म्यूजिकल ड्रामा की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है.
जैकलीन फर्नांडीज की डेब्यू सीरीज का पूरा नाम ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स’ है. इसमें मुख्य अभिनेता के रूप में नील नितिन मुकेश भी होंगे. हालांकि, वह जैकलीन के साथ एक चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन एक ऐसी महिला का किरदार निभाएंगी जो डांस ट्रेनिंग देती है. वहीं, नील एक म्यूजिक टीचर के किरदार में नजर आएंगे. पूरी सीरीज के दौरान, दोनों अपनी-अपनी कलाओं पर प्रतिस्पर्धा करेंगे. इस सीरीज में कई नए कलाकार भी नजर आएंगे.
नील के पास अपनी संगीत विरासत का सम्मान करने का है मौका
दोनों एक्टर्स के फैंस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि दोनों कलाकार ऐसे किरदार निभा रहे हैं जिनसे वे काफी जुड़े हुए हैं. जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueliene Fernandez) एक बहुत अच्छी डांसर हैं, जबकि नील के पिता और दिवंगत दादा गायक के रूप में जाने जाते थे. कथित तौर पर, यह पहली बार होगा जब अभिनेता को स्क्रीन पर अपनी संगीत विरासत का सम्मान करने का मौका मिल रहा है. उनके लिए ये किरदार हकीकत के बेहद करीब होगा.