THE KASHMIR FILE को प्रोपेगेंडा बताने वाले फिल्मकार की गलती पर इजरायल ने उठाया ये कदम

‘द कश्मीर फाइल्स’ पर टिप्पणी करने पर इंडिया में इजरायल के राजदूत ने फिल्मकार नदव लापिद को फटकार भी लगा दी है। राजदूत ने एक पत्र के माध्यम फिल्मकार से बोला है कि ‘आपको शर्म आनी चाहिए।’ इस दौरान उन्होंने इंडिया और इजरायल के बीच संबंधों पर भी बात कर चुके है। इंडिया अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड फिल्म को ‘प्रोपेगैंडा’ और ‘अश्लील’ कहा था।

ट्विटर पर पोस्ट किए एक लंबे पत्र में राजदूत नाओर जिलोन ने लिखा है कि, ‘भारतीय संस्कृति में वे कहते हैं कि मेहमान भगवान कहा जाता है। आपने IFFI गोवा में जजों की पैनल की अध्यक्षता करने के मिले निमंत्रण के साथ-साथ उनकी तरफ से आपको दिए सम्मान, भरोसा और सत्कार का सबसे बुरा जवाब भी दे दिया है।’

उन्होंने बोला है कि, ‘मैंने यह भी बोला था कि जब भारत इजरायल का कंटेंट देख रहा है, तो ऐसे वक़्त पर हमें उनके साथ विनम्र होना चाहिए।’ उन्होंने लिखा, ‘मैं कोई मूवी का जानकार नहीं हूं, लेकिन मैं यह जानता हूं कि ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में गहराई से पढ़ने से पहले बोलना असंवेदनशील है, जो भारत में खुले घाव की तरह है, इसमें कई लोग शामिल हैं और आज भी कीमत अदा कर रहे हैं।’

उन्होंने सलाह दी, ‘मेरा सुझाव है कि जैसा कि आप पहले भी मुखर रहे हैं, आपको जो भी पसंद नहीं है उसके बारे में इजरायल में आजादी से बोलें, लेकिन अपनी भड़ास अन्य देशों पर निकालने की आवश्यकता नहीं है। मुझे नहीं पता कि ऐसी तुलना करने से पहले आपके पास तथ्यात्मक जानकारी है या नहीं। मुझे पता है कि मेरे पास नहीं है।’

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *