डिवाइडर से लोहे की ग्रील चोरी, PWD अधिकारी ने दर्ज कराई शिकायत

दुर्ग। जिले के उतई-पाटन फोरलेन मार्ग पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोक निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया है। CSVTU मुक्तिधाम से लेकर CISF क्षेत्र तक सड़क डिवाइडर में लगी लोहे की ग्रील अज्ञात चोरों द्वारा निरंतर चोरी की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से थाना नेवई भिलाई में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार दुर्ग-उतई-पाटन फोरलेन मार्ग में CSVTU मोड़ से CISF कैंटीन मोड़ तक कुल 244 नग ग्रील चोरी हो चुकी हैं।

वहीं CISF गेट नंबर-03 से CISF RTC भिलाई तक 22 नग ग्रील गायब पाई गई हैं। इस तरह कुल 266 नग ग्रील की चोरी हुई है। प्रत्येक ग्रील का वजन करीब 50 किलोग्राम बताया गया है, जिससे चोरी गई सामग्री की कुल मात्रा और नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है। पीडब्ल्यूडी की ओर से इससे भी नेवई थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। उस वक्त भी चोरी की जानकारी विभाग को मिली थी। उप अभियंता मीनाक्षी वर्मा ने नेवई थाने में इस संबंध में अपराध पंजीबद्ध करवाया है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर BNS की धारा 303 बी के तहत अपराध दर्ज किया है।

पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। साथ ही कबाड़ कारोबारियों पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि चोरी गई ग्रील की बिक्री का पता लगाया जा सके। लोक निर्माण विभाग ने शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी गई ग्रील की बरामदगी की मांग की है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *