बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली बेटी इरा खान (Ira Khan) फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं. हालांकि शादी के समय वो काफी चर्चा में थी. वहीं, अब हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इरा खान (Ira Khan) ने खुलासा किया है कि वो अपनी लाइफ में फिलहाल कुछ नहीं कर रही हैं, जिसे लेकर वो काफी इमोशनल भी हो गईं.
बता दें कि अपने इंटरव्यू में इरा खान (Ira Khan) ने बताया कि वो लाइफ में पैसे नहीं कमा पा रही हैं. उन्होंने बात करते हुए कहा कि ‘मैं 26-27 साल की हूं. मेरे मम्मी और पापा ने मुझ पर काफी पैसे खर्च किए हैं और मैं अपनी लाइफ में कुछ खास भी नहीं कर रही हूं. मैं दुनिया में बेकार इंसान हूं.’ इरा खान (Ira Khan) के इस बयान के बाद से लग रहा है कि वो खुद से संतुष्टि नहीं हैं.
इस मामले में आमिर खान (Aamir Khan) ने इरा खान (Ira Khan) के इस बयान को साफ करते हुए कहा, ‘इनका मतलब है कि पैसे न कमाना… कुछ लोग दूसरों के काम आते हैं और इसके बदले पैसे लेते हैं, लेकिन अगर आप किसी के काम आते हो, तो वही काफी है. आप जो भी काम कर रही हो, एक पिता के तौर पर ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. पैसे कमाना या नहीं, ये मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है. आपके अच्छे काम ही मेरे लिए ज्यादा जरूरी है. मेंटल हेल्थ सपोर्ट NGO Agatsu Foundation चला रही हैं और ये मेरे लिए बहुत इंपोर्टेंट है.’