किरन्दुल- महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के दिन मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा द्वारा गांधी नगर किरंदुल से श्रमिक सदन भवन,बस स्टैंड तक प्रभात फेरी एवं पदयात्रा निकाली गई थी उस पदयात्रा में डीएव्ही स्कूल के वैभव यादव ने महात्मा गांधी के वेशभूषा में प्रभात फेरी सद्भावना पदयात्रा में पैदल चल कर नगर भ्रमण किए थे। इस नन्हें बालक के पदयात्रा को नगरवासियों ने बहुत ही सराहा था और प्रभातफेरी का मुख्य आकर्षण था। इस कार्य के लिए मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा किरंदुल के अध्यक्ष विनोद कश्यप,सचिव ए.के.सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी के कर कमलों से तथा श्रमिक सदन में उपस्थित पदाधिकारी सदस्यों की उपस्थिति में सोमवार को नन्हे बालक वैभव यादव को यूनियन की ओर से शॉल मोमेंटो,1 हज़ार रु तथा मिठाई प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया और इस नन्हें बालक के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
