भारत के वेक्सिनेशन सेंटरों में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन करेगा कोरोना योद्धाओं का सम्मान

देश में कोविड-19 टीकाकरण के 100 करोड़ का लक्ष्य पूर्ण होने पर ए ए एस परिवार ने बनाई योजना-
सक्ति-भारत देश के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटरो में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अपनी प्रांतीय जिला तथा स्थानीय इकाइयों के माध्यम से वहां सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया जाएगा
उक्ताशय का आयोजन 21 अक्टूबर 2021 को पूरे भारत देश में कोविड-19 के प्रारंभ हुए टीकाकरण का 100 करोड़ लक्ष्य पूर्ण होने पर किया जाएगा, उक्तआशय की जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल, उपाध्यक्ष मीना गोयल नेपाल, महामंत्री प्रदीप कुमार सराफ कोलकाता, कोषाध्यक्ष गणेश कुमार भरतीया रानीगंज,राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनीषा मित्तल सिमडेगा एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी अजयकांत गर्ग मथुरा ने संयुक्त रूप से बताया कि पूरी दुनिया में मार्च 2020 के बाद से प्रारंभ हुए कोविड-19 के संक्रमण से देश का हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में प्रभावित हुआ, तथा भारत में कोविड-19 के टीकाकरण प्रारंभ होने के बाद जिस जागरूकता के साथ लोगों ने टीकाकरण करवाया एवं टीकाकरण सैंटरो में स्वास्थ्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य लोगों ने भी जो अपनी सेवाएं दी वह एक गौरव का विषय है

तथा 21 अक्टूबर 2021 को भारत देश में कोविड-19 के टीकाकरण का 100 करोड़ का लक्ष्य पूर्ण हो गया है, एवं आने वाले समय में टीकाकरण का अभियान चलता रहेगा तथा जिन लोगों ने पहली खुराक ली है, तथा दूसरी खुराक नहीं ली है उन्हें भी प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार जागरूकता अभियान चलाएगा
तथा अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार द्वारा सभी वेक्सिनेशन सेंटरों में जाकर ऐसे सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करते हुए उन्हें एक सम्मान पत्र भी प्रेषित किया जाएगा
अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने बताया कि भारत देश में कोविड-19 के टीकाकरण के प्रति लोगों की जागरूकता से ही आज इस संक्रमण पर हम सभी ने बहुत हद तक नियंत्रण पाया है, किंतु यह संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है, अतः हमें पूरी सुरक्षा एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, ताकि हम सभी सुरक्षित रहें
अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की सभी प्रांतीय जिला एवं स्थानीय इकाइयों से आग्रह किया है कि वे केंद्रीय मुख्यालय द्वारा निर्धारित कोरोना योद्धा सम्मान के कार्यक्रम को यथाशीघ्र अपने-अपने क्षेत्रों में संपादित कर इसकी जानकारी मुख्यालय को प्रेषित करें

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *