स्वीकृति शौचालय निर्माण कार्य को जून तक किसी भी स्थिति में पूर्ण करने के दिए निर्देश: कलेक्टर व्यास

जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायतों को सुंदर स्वच्छ बनाने के लिए कहा है। उन्होंने जितने भी शौचालय के कार्य स्वीकृत हुए है। उसको हर हाल में बरसात से पहले जून तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सभी जनपद सीईओ और ब्लाक कार्डिनेटर आनलाइन के माध्यम से बैठक से सीधे जुड़े थे। समीक्षा के दौरान कुनकुरी और पत्थलगांव जनपद सीईओ से शौचालय निर्माण की धीमी प्रगति के संबंध में जानकारी ली। और अगली बैठक में अपने विकास खंड के निर्माण कार्य संबंधी जानकारी अपडेट डाटा के साथ आने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में श्रमदान अभियान चलाने के लिए कहा है और गांव के लोगों के साथ जनप्रतिनिधिगण को प्रत्यक्ष रूप से शामिल करने के निर्देश दिए हैं। बगीचा विकास खंड में स्वच्छता ग्राही का काम चालू करने के निर्देश दिए हैं। स्वच्छता दीदियों के कचरा कलेक्शन करने के लिए नया रिक्शा खरीदने के लिए कहा और बिगड़े रिक्शा को ठीक करने के निर्देश दिए । स्वच्छता दीदियों को नियमित कचरा कलेक्शन करने के निर्देश दिए हैं। और ग्राम पंचायतों में यूजर जार्ज लेने के लिए कहा है। कम राशि ही ले लेकिन यूजर जार्ज अनिवार्य रूप से लेने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के महत्व की भी जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखगे तो बीमारियां नहीं फैलीगी लोग बीमार नहीं होंगे और डाक्टर के पास जाना नहीं पड़ेगा दवाई का खर्चा बचेगा इस बातों की जानकारी भी देने के लिए कहा है। ग्राम पंचायतों के बस स्टैंड, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल और सार्वजनिक जगहों में जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों के साथ सुबह 7.30 बजे स्वच्छता अभियान चलाने के दिए निर्देश।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *