रायपुर, मध्यभारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा हॉस्पिटल समूह श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स एवं कॉलेजेस और राष्ट्रीय समाचार पत्र पायनियर द्वारा राजधानी रायपुर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की अभिनव पहल की जा रही है। पायनियर और श्री बालाजी हास्पिटल समूह द्वारा शनिवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में वॉकथॉन-2025 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल होंगे। साथ ही काफी संख्या में लोग शमिल होने जा रहे हैं, जहां राजधानी की सड़कों में पैदल चलकर रायपुर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की अपील की जाएगी। श्री बालाजी समूह के चेयरमैन डॉं. देवेन्द्र नायक और मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ नीता नायक ने बताया कि श्री बालाजी हॉस्पिटल समूह का हमेशा यह ध्येय रहा है कि आम जनता सदैव स्वस्थ रहे। उन्होनें कहा कि स्वस्थ रहने के लिए आपका परिवेश, आपका शहर, गांव और घर स्वच्छ होना चाहिए। इसी कड़ी में एक जन-जागरुकता कार्यक्रम के रुप में “वॉकथॉन-2025” का आयेाजन किया गया है। इस आयोजन में प्रमुख रुप से नगर पालिक निगम रायपुर, छत्तीसगढ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंन्सी, सीजीएसएसीएस, जिदंल स्टील एंड पावर लि., श्री बालाजी मेडिकल फांउडेशन, पॉपुलर पेंट, कॉश फांउडेशन, की सहभागिता है। वहीं कार्यक्रम में रेडियो पार्टनर के रुप में माई एफ एम 94.3 एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पार्टनर साधना न्यूज एमपी-सीजी, तथा डिजिटल मीडिया पार्टनर के रुप में टीआरपी न्यूज और द थिंक मीडिया का विशेष योगदान है।