किरंदुल. स्थानीय सिन्हा परिवार द्वारा वर रोशन एवं वधु निधि के परिणय सूत्र में बंधने के पश्चात आयोजित आशीर्वाद समारोह में “ऑपरेशन सिन्दूर थीम” के अभिनव पहल के कारण सुर्खियों में है। इस समारोह में देश की तीनों सशस्त्र सेनाओं, अर्द्धसैनिक बल, अस्त्र-शस्त्र का सुंदर चित्रण करते हुए सेना के अद्धभुत पराक्रम के प्रति आभार एवं सम्मान के साथ साथ अन्नदाता किसानों के प्रति सम्मान एवं अन्न के महत्व को जिस प्रकार से चित्रित करते हुए स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों की सुरमयी प्रस्तुति के सुमधुर तालमेल के साथ समाज के लिए एक सकारात्मक सन्देश दिया गया, जिसकी सभी ने प्रशंसा करते हुए मेजबान राजेश सिन्हा को बधाई एवं शुभकामनायें दी। समारोह में सम्म्मान पधारे हुए सेवानिवृत सैनिक अभिभूत होकर भावुक हो गए तथा पुलिस अधिकारियों ने भी इस थीम की प्रशंसा की।