छत्तीसगढ़ के जांजगीर एवं शक्ति जिले में ही मॉडल बालवाड़ी केंद्रों की डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने हेतु हुई पहल

सक्ती जिले में बालवाड़ी के बच्चों की बनेगी डाक्यूमेंट्री फिल्म, जिले के चारों विकासखंड से एक-एक मॉडल बालवाड़ी केंद्रों का किया गया चयन, शक्ति विकासखंड के असौन्दा बालवाड़ी केंद्र की सहायक शिक्षिका एलबी रश्मि साहू के नेतृत्व में हो रहा बालवाड़ी केंद्र का बेहतर संचालन

सक्ती-जिला सक्ती के अन्तर्गत समस्त विकासखण्डो में शासन की नवीन योजना 2022-23 में बालवाडी का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है, जिसमें प्राथमिक शाला से एक शिक्षक बालवाडी के 5 से 6 वर्ष के बच्चों को खेल- खेल में एवं शैक्षणिक गतिविधियो के माध्यम से उनको शिक्षा प्रदान कर रहे है,सकती जिला अन्तर्गत सभी विकासखंडों से एक मॉडल बालवाडी केंद्र का चयन किया गया है, इसी तारतम्य में राज्य शासन के निर्देशानुसार बालवाडी से संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के अंतरगत 10 अक्टूबर को रायपुर से सकती जिले में फिल्म मेकर्स के द्वारा सकती विकास खंड से बालवाड़ी केंद्र असौदा, जैजैपुर वि.ख. से झालरौदा तथा मालखरौदा वि.स. से बालवाड़ी केंद्र भाटा में फिल्म बनाया गया,सकती कि.ख. के ग्राम असौंदा में सकती बी.आर.सी ए. आर. धृतलहरे की उपस्थिति में एवं बालवाड़ी शिक्षिका रजनी साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा चौहान एवं बालवाड़ी के बच्चों के साथ डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाया गया। एवं बालवाड़ी के जिला प्रभारी यू. के. रस्तोगी (डाइट जांजगीर) के द्वारा कोआर्डिनेट किया गया,ज्ञात हो कि जांजगीर एवम सक्ती जिला छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा जिला है, जहां बालवाडी के बच्चो का डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाया जा रहा है

वही इस संबंध में बालवाड़ी केंद्र असौन्दा की सहायक शिक्षिका एलबी रश्मि साहू ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर इस योजना का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है, तथा शक्ति विकासखंड में माडल बालवाड़ी के रूप में चयनित होने पर इस क्षेत्र के लोगों ने भी प्रसन्नता व्याप्त है, साथ ही आने वाले समय में इसे और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में सभी के सहयोग से प्रयास किया जाएगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *