रायपुर। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार द्वारा संचालित नेशनल स्कूल शिक्षा बोर्ड शाखा कार्यालय का शुभारंभ कल हो रहा है। इस कार्यालय का शुभारंभ के अवसर पर भारतीय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. एन. पी. सिंह मुख्य अतिथि होगे। भारतीय शिक्षा बोर्ड के छत्तीसगढ प्रभारी छबिराम साहू ने बताया कि इस शाखा कार्यालय का शुभारंभ गुरूवार 22 जनवरी 2026 को भाठागांव वालफोर्ट सीटी हाईटस ABT टावर स्वाभिमान ट्रस्ट छत्तीसगढ के संरक्षक सुनील रामदास अग्रवाल करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि राजेश सिंह राणा IAS मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा छत्तीसगढ, अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग छत्तीसगढ, प्रणव शर्मा सभापति जनपद पंचायत पाटन दुर्ग छत्तीसगढ रहेंगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय शिक्षा बोर्ड रायपुर छत्तीसगढ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम विशेष योगदान जे. पी. महामल्ला, टी. पी. देवांगन, ढालचंद जैन एवम प्रहलाद दमाहे आदि शामिल रहेंगे।