भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा वन डे मैच, ब्लैक में बिक रही टिकटों के दाम हुए आधे

रायपुर ,कल राजधानी रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के दूसरा वन डे मैच खेला जाना है, बीसीसीआई ने टिकट बेचने का जुम्मा जिनी .in को दिया था , ऑनलाइन बिक्री के लिए जैसे ही इसे ओपन किया गया महज 15 मिनट में पूरी टिकट सोल्ड आउट हो गई, यह कमाल किसी और नहीं बल्कि बुकियों ने किया है, मंच में टिकट बुक कर ली आलम यह की स्टूडेंट कोटा की टिकट भी ऑनलाइन सोल्ड आउट हो गया है|
बुधवार 3 दिसंबर को राजधानी रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाना है, भारतीय दर्शकों में क्रिकेट की खुमारी का लाभ बुकी उठाना चाह रहे हैं, यही कारण है कि तीन दिन पहले तक टिकट को लेकर भारी मारामारी मची हुई थी 10000 तक ब्लैक में लोगों ने टिकट खरीदी अब आलम यह है कि बुकियों और ब्लैक मार्केटिंग करने वालों को खरीदारी नहीं मिल रहे हैं यही कारण है कि दो दिन पहले तक 10000 में ब्लैक होने वाली टिकटों के दाम दलालों ने आधे से भी कम कीमत पर लाख खड़ा किया है| इसके बाद भी खरीदारी नहीं मिल रहे हैं भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे इंटरनेशनल महा मुकाबला होने जा रहा है जिसे लेकर दर्शकों में खास उत्साह देखा जा रहा है क्रिकेट फैंस में दीवानगी ऐसी देखी गई कि सिर्फ 15 मिनट में भी सभी टिकट सोल्ड आउट हो गया इसे लेकर अचरज भी जताया जाता है कि इतनी जल्दी हजारों हजार की टिकट बिक्री कैसे हो गए तब फैंस की दीवानगी की ओर नजर गई कल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच होना है|
बुकियों और ब्लैक मार्केटिंग के जरिए अच्छा खासा रकम बनाने की जुगाड़ में लगे इन लोगों की हालत पतली होने लगी है, ऊंचे दाम पर टिकट बेचने का ख्वाब वाले बैठे इन बुकियों की हालत पतली होने लगी है| यही कारण है कि तीन दिनों पहले तक 3000, 3500 तक रुपए की टिकट 8000 से 10000 रुपए तक बिकी थी, आलम भी यह है कि अब 5000 में खरीदार नहीं मिल रहे हैं| कारण बताया जा रही क्रिकेट प्रेमियों ने चार से पांच दिन पहले अपने स्तर तक टिकट की व्यवस्था में लगे हुए थे, जब कहीं से टिकट नहीं मिले पाए तब स्टेडियम के बजाय घर पर ही टीवी के सामने बैठकर मैच देखने का मन बना लिया क्रिकेट प्रेमियों ने इसी मन से बुकियों के ख्वाब तोड़ डालें अब तो दाम भी घटा दिया इसके बाद भी खरीददार नहीं मिल पा रहे हैं|

मैच के लिए बीसीसीआई ने तय किया है टिकट की प्राइस

स्टूडेंट की टिकट 1500,2500 3000,3500

सिल्वर 6000

गोल्ड,8000,क्वालिटी

नियम ,10000

र्पोरेट बॉक्स 20000

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *