मतदाता प्रत्याशियों के सिम्बाल से ज्यादा उनके व्यक्तितव को दे रहा है महत्व।
शिवरीनारायण — छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव पूरे शबाब पर है छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक, धार्मिक व व्यापारिक नगरी शिवरीनारायण में भी नगर पंचायत चुनाव के अध्यक्ष व पार्षद पद के उम्मीदवार बड़े जोर शोर से प्रचार व जनसंपर्क कर रहे हैं। शिवरीनारायण नगर पंचायत का अध्यक्ष पद पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित है और यहां अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी शिवशंकर सोनी कांग्रेस , राहुल थवाईत भाजपा, कृष्ण कुमार भट्ट (पिन्टु) निर्दलीय , अजय केंवट निर्दलीय , ड़ाॅ शांति कुमार कैवर्त्य निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। अध्यक्ष के ये सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार व जनसम्पर्क बड़े जोर शोर से कर रहे है। भाजपा व कांग्रेस दोनो ही पार्टी में अध्यक्ष व पार्षद के टिकट बंटवारा को लेकर दोनो पार्टी के कार्यकर्ताओं में अभी भी असंतोष नजर आ रहे है जिसके कारण अभी तक दोनो ही पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशियों की स्थिति मजबुत नही बन पाया है और इन दोनो ही प्रत्याशियों को निर्दलीय प्रत्याशी डाॅ शान्ति कुमार कैवर्त्य और कृष्ण कुमार भट्ट( पिन्टु ) बराबर टक्कर दे रहे हैं हालाकि अभी तक मतदाताओं का रूझान किसी भी प्रत्याशी के तरफ स्पष्ट नही है। चुकि नगरी निकाय चुनाव स्थानीय चुनाव होने के कारण आम मतदाता सभी प्रत्याशियों के कार्यशैली और व्यक्तित्व से भलीभांति परिचित है इसलिए इस चुनाव में लोग पार्टी के सिम्बाल से ज्यादा प्रत्याशियों के व्यक्तित्व को महत्व दे रहे हैं और ऐसे व्यक्तित्व को नगर पंचायत का दायित्व सौपना चाह रहे हैं जो नगर विकास के साथ ही साथ नगर के सभी वर्गों के हित को ध्यान में रख सके।